logo

पाकिस्तान को सेना की सूचनाएं बेचने वाले 2 जासूस गिरफ्तार, ISI से कनेक्शन 

ARREST31.jpg

अमृतसर 
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी जासूसी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेज रहे थे। यह गिरफ्तारी अमृतसर जिले से हुई है और आरोपियों की पहचान पलाक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें ISI एजेंटों को भेजी थीं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि उनका संबंध जेल में बंद कुख्यात जासूस हरप्रीत सिंह उर्फ़ पिट्टू उर्फ़ हैप्पी से रहा है, जो पहले से ही इसी तरह के आरोपों में सजा काट रहा है।


दोनों आरोपियों के खिलाफ आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, खासकर तब जब सीमा पार से लगातार भारत की सैन्य सूचनाएं चुराने की कोशिशें हो रही हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest